परवेज अख्तर/सिवान: सरयू नदी में एक बार फिर से उफान देखने को मिल रहा है। नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद मंगलवार को सरयू ने दरौली में खतरे के निशान को पार कर लिया। बाढ़ का पानी निचले इलाकों के खेतों में प्रवेश कर गया और कई खेत जलमग्न हो गए। बाढ़ विभाग से जारी सूचना के अनुसार मंगलवार को दरौली में सरयू नदी का जल स्तर 61.00 मीटर मापा गया, जबकि यहां खतरे का निशान 60.82 मीटर निर्धारित है। यहां सरयू नदी खतरे के निशान से .18 मीटर अधिक है।
वहीं सिसवन में सरयू नदी का जलस्तर 56.650 मीटर मापा गया, जबकि यहां खतरे का निशान 57.04 मीटर निर्धारित है। यहां सरयू नदी खतरे के निशान से .39 मीटर नीचे है। वहीं दूसरी ओर गुठनी स्थित गंडक नदी में भी उफान होने से गुठनी प्रखंड के कई गांव के निचले इलाकों में नदी का पानी घुसने लगा है। धान समेत अन्य फसलों में पानी घुसना शुरू हो गया है। इससे किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से सरयू का जलस्तर कभी बढ़ रहा है तो कभी घट। इस कारण किसान और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की परेशानी निरंतर बनी हुई है।