सिवान: फेसबुक लाइव से दूसरे दिन भी एसपी ने लोगों से किया संवाद

0

परवेज अख्तर/सिवान: समाहरणालय परिसर स्थित एसपी कार्यालय से एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने मंगलवार को दूसरे दिन भी सिवान पुलिस के फेसबुक आईडी से लाइव होकर लोगों से सीधे संवाद की। दूसरे भी अधिकांश लोगों ने करीब-करीब सभी थानों में पासपोर्ट की इंक्वायरी के नाम पर एक हजार रुपये लेने की शिकायत की। जिसपर एसपी ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही। अविजीत विश्वकर्मा ने कहा कि उतर प्रदेश के देवरिया जिले से स्थानीय नौतन थाना में अभियुक्त मुकेश कुमार राय के विरुद्ध 138 एनआई एक्ट के तहत कई बार एनबीडब्ल्यू जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसका पत्र आपके पास भी भेजा जा चुका है। लेकिन स्थानीय थाना की पुलिस अभियुक्त को बचा रही है। उन्होंने न्यायलय के आदेश की अवहेलना करने की बात कही। साथ ही कहा कि इससे पीड़ित को भी न्याय नही मिल पा रहा है।अरविंद कुमार ने दरौंदा थाना की पुलिस पर जाति देखकर कार्य करने की शिकायत की। वहीं महताब आलम ने मैरवा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में बढ़ोतरी होने की बात कही।