परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के सदरपुर पंचायत के दो विद्यालय भवन है जो भूमिहीन और भवनहीन है, लेकिन शिक्षा विभाग आज तक दोनों विद्यालयों को भवन और भूमि नहीं उपलब्ध करा सकी है। जानकारी के अनुसार नया प्राथमिक विद्यालय सदरपुर पश्चिम टोला और नया प्राथमिक विद्यालय सदरपुर पूरब टोला को न अपना भवन है और ना ही भूमि है। नया प्राथमिक विद्यालय पश्चिम टोला लोहिया भवन में चलता वहीं नया प्राथमिक विद्यालय पूरब टोला किराए के मकान व बगीचे में चलता है। शिक्षक जयप्रकाश गुप्ता और जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रभात ने कहा कि नया प्राथमिक विद्यालय सदरपुर पूरब टोला में दो शिक्षक और दो शिक्षिका हैं तथा इसमें नामांकित 55 बच्चे हैं।
यह करीब 10 वर्षों से किराए के मकान में चलता है। वहीं नया प्राथमिक विद्यालय सदरपुर पश्चिम टोला में पांच शिक्षक हैं। इसमें दो शिक्षिकाएं और तीन शिक्षक हैं और बच्चों की संख्या करीब 73 बच्चे हैं। यह भी करीब 10 वर्ष से लोहिया भवन में चलता है। सदरपुर पश्चिम टोला के प्रधानाध्यापक संतोष मांझी ने कहा कि लोहिया भवन में बच्चों को पढ़ाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं नया प्राथमिक विद्यालय पूरब टोला की प्रधानाध्यापिका गीतांजलि सिन्हा ने कहा कि कई बार प्रखंड से लेकर जिला शिक्षा विभाग का चक्कर लगाया गया, लेकिन आज तक विद्यालय को ना भूमि मिली और ना ही भवन। इस कारण बच्चों को पढ़ाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।