परवेज अख्तर/सिवान: समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में बुधवार को एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने एसडीपीओ, सभी इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्षों के साथ डीजीपी आरएस भट्टी के आदेशों की जानकारी देते हुए समीक्षा बैठक की। जिले में बढ़ रही लूट-पाट एवं हत्या की घटनाओं में कमी लाने और अपराध नियंत्रण के लिए एसपी ने सभी थानाध्यक्षों और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया। शराब के मामले पर कहा कि हर हाल में शराब तस्करों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
मीटिंग में जिले के सभी थानाध्यक्षों से अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देने के बाद प्रत्येक थाने में आपराधिक घटनाओं, लूट-पाट, हत्या सहित अन्य घटनाओं में अब तक प्रशासनिक कार्रवाई और उपलब्धि के बारे में जाना। वारदात के बाद क्या कार्रवाई हुई और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए क्या-क्या प्रयास हुए। मीटिंग में सदर एसडीपीओ फिरोज आलम, महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार, नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम, अंचल पुलिस निरीक्षक मुफस्सिल जयप्रकाश पंडित, थानाध्यक्ष पचरूखी राम बालक यादव, हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित अन्य थानों के थानाध्यक्ष शामिल हुए।