परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना क्षेत्र के सेलौर-दोन मुख्य सड़क पर चकरी गांव के समीप गुरुवार को सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थिति में एक बालक का शव खून से लथपथ हालत में मिला। ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए गुठनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के डरैली मठिया निवासी सत्येंद्र यादव के पुत्र कृष कुमार यादव के रूप में हुई। घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि कुछ ग्रामीण सेलौर-दोन मुख्य सड़क स्थित चकरी से गुजर रहे थे तभी सड़क किनारे एक बालक का खून से लथपथ शव दिखाई दिया। राहगीर ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए गुठनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना की सूचना मृत कृष के छोटे भाई आशीष कुमार यादव ने पिता को दी। सूचना मिलते ही सत्येंद्र यादव अस्पताल पहुंच शव की शिनाख्त की। घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ अस्पताल परिसर में उमड़ पड़ी। विधायक सत्यदेव राम ने भी अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली। सूचना मिलते ही एसआइ गणेश चौहान, एएसआइ ललित कुमार यादव ने स्वजनों से पूछताछ की। समाचार प्रेषण तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रभारी थानाध्यक्ष गणेश चौहान ने बताया कि मृत बालक के स्वजनों ने आवेदन देकर पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कही है।कृष कुमार की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्वजनों का कहना है कि मृत कृष अपने पिता के साथ गुठनी थाना क्षेत्र के कुडे़सर अपने रिश्तेदार के घर राखी बंधवाने जा रहा था तभी यह घटना हुई है। इस घटना के बाद उसकी मां रीता देवी रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी।