परवेज अख्तर/सिवान : पंजाब के लुधियाना जिला से शादी की नीयत से अपहृत नाबालिग लड़की की खोज में लुधियाना के सहनेवाल थाना के एएसआई बलजीत सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम बुधवार को गुठनी पहुंची और गुठनी पुलिस के एएसआई अमरजीत यादव के साथ मिलकर गुठनी के दामोदरा और कोहरवलिया गांव में छापेमारी की। छापेमारी की भनक लगते अभियुक्त लड़की को लेकर अन्य जगह फरार हो गया। इस कारण पंजाब पुलिस को खाली हाथ वापस होना पड़ा। छापेमारी टीम के नेतृत्व कर रहे पंजाब पुलिस के एएसआई बलजीत सिंह ने बताया कि सिवान जिला के नौतन गांव के रहने वाले एक व्यक्ति का परिवार पंजाब के लुधियाना जिला अंतर्गत साहनेवाल थाना क्षेत्र में रहता है। साहनेवाल में ही गुठनी थाने क्षेत्र के दामोदरा निवासी कन्हैया गोड़ का पुत्र रहता था, जिसने 9 अक्टूबर को साहनेवाल के रहने वाले उक्त परिवार की एक लड़की को भगाने का काम किया। इस संबंध साहनेवाल थाना कांड संख्या 341/18 363, 366(ए) भादवि के तहत मामला दर्ज है। छापेमारी टीम ने पंजाब पुलिस के कांस्टेबल जसप्रीत सिंह तथा महिला कांस्टेबल प्रदीप कौर शामिल थी।
अपहृता की खोज में पंजाब पुलिस पहुंची गुठनी
विज्ञापन