सिवान: 22 को राष्ट्रीय कृमि दिवस पर खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
बच्चों को कुपोषण से मुक्त बनाने तथा रक्त की कमी की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाई जाएगी। इस संबंध मेें जिलाधिकारी सह जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि 22 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दौरान एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल (400 एमजी की गोली उम्र के हिसाब से खुराक में) खिलाई जाएगी। वहीं जो बच्चे किसी कारणवश उपरोक्त दिवस पर दवा खाने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 27 सितंबर को माप अप दिवस के तहत दवा खिलाई जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कार्यक्रम के तहत सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, मदरसा, संस्कृत विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रोें सहित सभी तकनीकी व गैर तकनीकी संस्थानों में एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी।सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार भट्ट सुनील कुमार झा ने कहा कि दवा खिलाते समय यह ध्यान रखा जाए कि बच्चे दवा को का चबाकर खाएं। दवा खाने के बाद जी मचलालना, पेट में हल्का दर्द, उल्टी, दस्त और थकान महसूस होने पर घबराने की जरूरत नहीं है। इस दौरान बच्चों को आराम की सलाह दें तथा उसे लेट जाने को कहें कहे, 10 मिनट में समस्या स्वयं ही दूर हो जाएगी