सिवान: सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराने पर दिया गया बल

0

जिले में मना जल जीवन हरियाली दिवस

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिला परिषद सभागार में मंगलवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जल संचयन व संरक्षण काे लेकर सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं यथा तालाब/पोखरा/आहर/पईन को चिह्नित कर अतिक्रमण मुक्त कराने पर विशेष बल दिया गया। एडीएम जावेद अहसन अंसारी, उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव, डीआरडीए निदेशक सह डीसीएलआर शहबाज खान, वरीय अपर समाहर्ता प्रियंका कुमारी, डीपीओ मनरेगा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीएम ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने, उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने, जल संचयन, स्त्रोंतों के विकास, संरक्षण एवं जीर्णोद्धार करने, मौसम के अनुकूल फसल चक्र अपनाने, अक्षय ऊर्जा और हरित अवतरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जल-जीवन-हरियाली अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जल संचयन स्त्रोंतों को अतिक्रमणमुक्त कराने पर विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर जिले के जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।