✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
सिसवन प्रखंड के कचनार पंचायत में विभिन्न योजनाओं में काम कराए बिना ही लगभग 30 लाख रुपए की निकासी के मामले में मंगलवार को पूर्व पंचायत सचिव जनकदेव राम पीजीआरओ के सामने उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा, लेकिन दो अन्य तत्कालीन पंचायत सचिव गंगा विष्णु राम एवं हरेराम हरिजन उपस्थित नहीं हुए। दोनों को अगली तारीख पर उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि अनुमंडल लोक शिकायत निवारण में चल रहा है। इसका खुलासा तब हुआ जब वर्तमान मुखिया ओमप्रकाश यादव ने पूर्व मुखिया बलिराम सिंह को आरोपित करते हुए परिवाद दायर किया था।
मामले में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अभिषेक चंदन ने सिसवन बीडीओ सूरज कुमार सिंह को जांच करने के निर्देश दिए। वहीं बीडीओ द्वारा पंचायत सचिव एवं एकाउंटेंट के साथ जांच की गई। इस दौरान पंचायत के वार्ड नंबर एक विशुनपुरा टोला एवं गिरी टोला, एजेंसी स्थित ब्रह्म स्थान, कन्या मध्य विद्यालय की जांच की गई। इसमें पाया गया कि कार्य नहीं कराया गया है, जबकि राशि का उठाव किया गया है। बीडीओ ने सात योजनाओं की भी जांच की। इसमें सातों योजनाओं की राशि का उठाव किया गया है, लेकिन योजनाओं को पूर्ण नहीं किया गया है। बीडीओ ने बताया कि योजना की जांच की गई, पूर्व पंचायत सचिव से अभिलेख कि मांग की गई थी, लेकिन उनके द्वारा अभी तक अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया है।