सिवान में ऑनलाइन मिल पंजीकरण कराने को ले संचालकों की हुई बैठक

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में आनलाइन मिल पंजीकरण कराने को लेकर राज्य खाद्य निगम कार्यालय में बैठक हुई। जिला प्रबंधक अमरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सभी राइस मिल संचालकों से कहा कि राइस मिलों का निबंधन वेबसाइट पर शुरू कर दिया गया है। 15 अक्टूबर तक सत्यापन कर विभाग को रिपोर्ट सौंपने की तिथि तय की गई है। कहा कि जिन राइस मिल संचालकों के पास विद्युत कनेक्शन होगा, उन्हें ही मिलिंग कार्य की जिम्मेदारी मिलेंगी। उन्होंने कहा कि जिला के जिस भौगोलिक क्षेत्र के अंतर्गत मिल होगा, उसका ही पंजीकरण होगा। निजी मिलों के साथ-साथ सहकारी मिलों का भी पंजीकरण करना होगा। जिला प्रबंधक कार्यालय के माध्यम से आनलाइन पंजीकरण हेतु मिलों द्वारा प्रपत्र को भरकर एवं सभी आवश्यक कागजातों के साथ निगम के जिला मुख्यालय में जमा किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मिल पंजीकरण के पश्चात मिल का संयुक्त भौतिक सत्यापन जिला प्रबंधक, जिला सहकारिता पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी द्वारा नामित पदाधिकारी के द्वारा किया जाएगा। राइस मिलों में ब्लेंडिंग यूनिट का अधिष्ठापन अनिवार्य है। इसके बिना मिलों की टैगिंग धान अधिप्राप्ति की मिलिंग के लिए नहीं की जाएगी। मौके पर मिल संचालक राज किशोर सिंह राजू, दीपक सिंह, रतन बाबा,उदयभान सिंह, अनिल कुमार सिंह,भूपेंद्र सिंह, सफी अहमद, अवधेश सिंह, रवि शंकर गुप्ता, आफताब, बृजेंद्र सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, बबन तिवारी, राजू तिवारी, राजकिशोर यादव, निपू सिंह मौजूद थे।