✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सरेया गांव में दो सितंबर को भूमि विवाद को ले दो पट्टीदारों बीच मारपीट हो गई थी। इस मामले में दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देकर एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। इसमें कुल 10 लोगों को आरोपित किया गया है। इस मामले में एक पक्ष की किरण देवी ने सात लाेगों को आरोपित किया है। उसने आरोप लगाया है कि मैं अपने नवनिर्मित मकान पर पानी डाल रही थी। इसी बीच मेरे पट्टीदार अशोक राम, रामप्रकाश राम, नेहा कुमारी, मनीषा कुमारी, फूलवती देवी, बिंदु देवी एवं प्रीति कुमारी मेरे साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे।
वहीं दूसरी पक्ष की सिंधु देवी ने आरोप लगाया है कि मैं अपने द्वार पर बैठी थी। इसी बीच किरण देवी एवं उसका भाई गोपालगंज निवासी मनोज राम लाठी डंडे से मारने लगे। इसे देख मेरी पुत्री नेहा कुमारी बचाने आई तो उसे भी उक्त लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया तथा मेरे गले से सोने की चेन छीन ली जिसकी कीमत एक लाख रुपये है। साथ ही हरेंद्र राम वीडियो कालिंग कर बर्बाद करने की धमकी देते हुए गालियां दे रहा था। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कर कार्रवाई की जा रही है।