✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पुरैना बाजार स्थित यूको बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से बुधवार की दोपहर दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से 70 हजार रुपये नकद, चार लैपटाप, चार एंड्रायड मोबाइल, एक टैब समेत चार लाख की संपत्ति लूट ली। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली।यूको बैंक के सीएसपी संचालक कन्हौली निवासी संजय कुमार सिंह ने बताया कि वे बुधवार की दोपहर करीब 12:45 बजे अपने सीएसपी केंद्र में बैठे थे तभी दो बाइक पर सवार होकर चार नकाबपोश बदमाश आए तथा पिस्टल का भय दिखाकर 70 हजार रुपये नकद, चार लैपटाप, चार एंड्राइड मोबाइल, एक टैब समेत चार लाख की संपत्ति लूटकर जामो रोड की ओर फरार हो गए।
सीएसपी संचालक ने बताया कि सभी बदमाश मेरे कर्मी मधु प्रिया कुमारी, शत्रुघ्न कुमार, अजमल आलम पर चाकू व पिस्टल कर केंद्र के अंदर तोड़फोड़ भी किए उसके बाद घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। घटना की सूचना थाना को दी गई। सूचना मिलते ही बड़हरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार एवं जामो थानाध्या राजू कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए दुकान के आसपास लगे सीसी कैमरा को भी खंगाला। सीसी कैमरा में बदमाशों को जामो रोड की तरफ भागते दिखाई दे रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास के लगे सीसी कैमरे को खंगाला जा रहा है तथा इसके आधार पर पुलिस द्वारा संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लूट की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल :
थाना क्षेत्र के पुरैना बाजार स्थित यूको बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से लूट की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी तथा आसपास के दुकानदार एवं आम लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस क्षेत्र में गश्त करती तो आए दिन ऐसी घटनाएं नहीं घटती। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भय एवं आक्रोश देखा गया।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














