✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में 2024 में आयोजित होने वाली वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए 17 सितंबर तक आनलाइन फार्म भरा जाएगा। बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने के लिए नियमित व स्वतंत्र कोटि के पंजीकृत और अनुमति प्राप्त छात्र-छात्राओं का मूल पंजीयन कार्ड जारी कर दिया है। जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रधानाध्यापक बोर्ड की वेबसाइट से मूल पंजीयन कार्ड व परीक्षा फार्म डाउनलोड कर छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराएंगे।
पंजीयन कार्ड पर भरे हुए छात्र-छात्राओं के पूर्ण विवरण के अनुसार ही परीक्षा फार्म भरकर दो प्रति में अपने स्कूल के प्रधान के पास जमा करेंगे। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि सिर्फ मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रधान द्वारा ही वैध छात्र-छात्राओं का परीक्षा फार्म भरा जाएगा और निर्धारित शुल्क जमा किया जाएगा। जिन स्कूलों की मान्यता और संबद्धता रद, निलंबित या वापस ले ली गई है, वैसे स्कूल से परीक्षा फार्म नहीं भरा जाएगा।