परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के गोपालपुर और हबीबनगर में शुक्रवार को महावीरी अखाड़ा का मेला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। इस दौरान युवाओं ने पारंपरिक करतब दिखा खूब वाहवाही लूटी। सुरक्षा व्यवस्था को ले प्रशासन गश्त करता रहा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने रामभक्त हनुमान की प्रतिमा की पूजा अर्चना के साथ भजन गाते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। ग्रामीणों द्वारा हनुमानजी की झांकी प्रस्तुत की गई।
साथ ही युवाओं द्वारा कई तरह के करतब भी दिखाया गया। मौके पर क्षेत्र के कई गांवों के काफी की संख्या में लोग उपस्थित थे। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि मेला को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन कराने हेतु मजिस्ट्रेट राकेश कुमार चौबे और पुलिस बल के जवानों की तैनात की गई थी। मेला में किसी प्रकार का आर्केस्ट्रा या डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी लगी रही। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर अंजोर अकेला, एएसआइ बीके रंजन, होमगार्ड के जवान एवं चौकीदार कमलेश यादव, बाबुधन मांझी आदि उपस्थित थे।