परवेज अख्तर/सिवान: रघुनाथपुर स्वास्थ्य जगत में बेहतर कार्य के लिए प्रखंड के हरनाथपुर निवासी डा. मुकुल कुमार सिंह को सूबे के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शनिवार को पटना के एक होटल में आयोजित आइडीए के केंद्रीय परिषद की बैठक के दौरान सम्मानित किया। डा. मुकुल के सम्मानित होने पर पिता डा. नागेंद्र सिंह समेत अन्य लोगों ने खुशी व्यक्त की है। बता दें कि इस कार्यक्रम में पूरे देश से आए करीब 300 प्रतिनिधियों में से 10 चिकित्सकों को विशिष्ट सम्मान से राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ट सेवाभाव से कार्य करने के लिए दिया गया।
डा. मुकुल सिंह पटना स्थित एनएमसीएच में एपिडमियोलाजिस्ट (महामारी विद् पदाधिकारी) के रूप में कार्यरत हैं तथा कोरोना काल में कोविड नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला सहित पूरे प्रदेश के मरीजों के इलाज व समुचित व्यवस्था में विशिष्ट सेवा प्रदान किए हैं। साथ ही भारतीय रेड क्रास सोसाइटी में पिछले 10 वर्षों से अपनी निःस्वार्थ सेवा देते आ रहे हैं। डा. मुकुल के सम्मानित होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर केंद्रीय परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजीव चुग, डा. कुमार मानवेंद्र, डा. विशाल आनंद, डा. कुमार रविशंकर, नवनीत कुमार सिंह सहित काफी संख्या में चिकित्सक व पदाधिकारी मौजूद थे।