✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
नगर थाना क्षेत्र के जेपी चौक के समीप प्रधान डाकघर के पास शनिवार की देर शाम महावीरी अखाड़ा जुलूस के दौरान बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर तुरहा टोली निवासी रमेश गोंड के पुत्र 18 वर्षीय विकास कुमार साह की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक विकास कुमार की मां बबन्ती देवी के फर्द बयान पर तीन नामजद सहित दस अज्ञात पर प्राथमिकी हुई है। फर्द बयान में बबन्ती देवी ने कहा है कि महावीरी जुलुस के अवसर पर मेला धुमने हेतु वह और उनका छोटा पुत्र विकाश कुमार गए थे। शाम करीब साढ़े सात बजे दाहा नदी के पूर्वी भाग के पास स्टेट बैंक मेन ब्रांच के सामने सड़क किनारे खड़ा होकर गोपालगंज मोड़ से बबुनिया रोड की ओर आ रहे कंधवारा जुलुस को देख रहे थे।
उसी समय देखा कि चार युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंधवारा उत्तर टोला निवासी जेजे यादव, नीरज कुमार यादव,विशाल यादव सहित आठ से दस अन्य अज्ञात युवक आए और मेरे पुत्र विकाश से टकरा गए। इसपर विकास ने जेजे यादव को सही से चलने को कहा।तभी जेजे यादव ने जाति सूचक गाली देते हुए अपने साथी नीरज व विशाल से विकास को खिंचकर भीड़ से बाहर लाने को कहा।तीनों मिलकर मेरे पुत्र को खिंचते हुए स्टेट बैंक मेन ब्रांच के पश्चिम, जहां गाड़ियाें की पार्किंग होती है। इसके बाद जेजे यादव एवं विशाल यादव ने अपने-अपने हाथ में लिए चाकू से मेरे पुत्र विकास की पेट एवं गर्दन को पीछे बारी-बारी से गोदकर एवं मारकर बूरी तरह से घायल कर दिया।