परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दारौंदा के मतदान केंद्रवार लिंगानुपात में सुधार के लिए करीब एक सप्ताह पूर्व ही प्रखंड कार्यालय द्वारा पत्र भेजा गया था। तीन दिनों के अंदर नए महिला निर्वाचकों का नाम जोड़ने हेतु मतदान केंद्रवार लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन बीएलओ द्वारा अभी भी लक्ष्य को पूर्ण नहीं किया गया जो निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्शित करता है।
अतः पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर अपना लक्ष्य प्राप्त करते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है कि किस परिस्थिति में आपके द्वारा नए महिला निर्वाचकों का नाम नहीं जोड़ा गया एवं लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया गया? क्यों नहीं उक्त कार्यों में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने पर सभी पर आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा जाए। इस संबंध में बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि सभी बीएलओ को बार- बार कहने के बावजूद भी महिला मतदाता का लक्ष्य के अनुसार नाम नहीं जोड़ा जा रहा। दो दिन में सभी बीएलओ अपना महिला मतदाता का लक्ष्य पूर्ण करेंगे। साथ ही स्पष्टीकरण का जवाब देंगे।