परवेज अख्तर/सिवान: प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेला का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। मेला का उद्घाटन गुरुवार की शाम एसडीओ संजय कुमार, प्रबंधन समिति के सचिव ई. अशोक कुमार गुप्ता, नपं अध्यक्ष शारदा देवी, प्रो. सुबोध सिंह, पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने संयुक्त रूप से फीता काट एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद मौनिया बाबा की समाधि स्थल पर सभी की मौजूदगी में पूजा अर्चना की गई। शहर के नागाजी का मठ, मोहन बाजार, सिहौता में हनुमान जी की पूजा अर्चना के बाद शहर के विभिन्न जगहों पर कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। नया बाजार स्थित शिव शक्ति सेवा मंडली द्वारा बाबा बर्फानी की आकृति की प्रदर्शनी लगाया गया। वहीं सिहौता शिव मंदिर, मोहन बाजार, काजी बाजार में भारत माता, पकवा इनार सहित अनेक जगहों पर कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जो आकर्षण का केंद्र बना रहा।
इसके अलावा मेले में मीना बाजार, मिठाई, खेल, झूला, नर्सरी की दुकानें भी सजी थी जिसका लुत्फ लोग उठा रहे थे। इसके पूर्व पूजा अर्चना के बाद राजेंद्र चौक, बाटा मोड़, फुलेना शहीद स्मारक, नखास चौक मेला नियंत्रण कक्ष का उद्धाटन किया गया। इस अवसर एसडीओ ने मेला शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए सबकी सहभागिता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से पुख्ता व्यवस्था की गई है। एसडीओ ने मेला देखने आने वालों लोगों से कहा कि आप संयम के साथ मेला का आनंद उठाएं। उन्होंने कहा कि मेले की निगरानी के लिए जगह- जगह सीसी कैमरा लगाए गए हैं। यदि कोई किसी तरह की हरकत करता है तो वह सीसीटीवी में कैद रहेगा।
साथ ही मेले की निगरानी ड्रोन कैमरा से की जा रही है। एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने कहा कि मेला के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। अर्धसैनिक बल, आरएफ जवान, बिहार पुलिस के जवान, महिला पुलिस बल तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेला में आने वाले किसी को कोई परेशानी हो तो वे सीधे नियंत्रण कक्ष में संपर्क करें। इस अवसर पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नीतीश कुमार, बीडीओ डा. रवि रंजन, सीओ रवींद्र राम, पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, प्रो सुबोध सिंह, प्रो. अभय कुमार सिंह, नागमणि सिंह, भाजपा नेत्री सुप्रिया जायसवाल, ई. प्रमोद रंजन आदि उपस्थित थे।