परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के मलमलिया चौक पर राष्ट्रीय राज मार्ग 101 (331) पर पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के पत्र के आधार पर एक बार फिर से 20 सितंबर तक वाहनों के परिचालन को ले पथांतरण का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है। ज्ञात हो कि पूर्व के आदेश के अनुसार 12 सितंबर तक वाहनों के परिचालन के लिए पथांतरण का आदेश दिया गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से रेलवे ओवरब्रिज पर गार्डर लांचिंग का काम पूरा नहीं हो सका। इस ओवरब्रिज पर करीब 60 मीटर आरओबी स्पान बो स्ट्रिंग गार्डर के इरेक्शन तथा लांचिंग काम को ले 12 सितंबर तक यातायात पथांतरण का आदेश था। आदेश में कहा गया है कि पूर्व के निर्धारित अवधि में स्ट्रिंग गार्डर का वेल्डिंग कार्य पूरा नहीं हो पाया है।
इस लिए पथांतरण का समय सीमा बढ़ाया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज संजय कुमार ने बताया कि पूर्व के पथांतरण आदेश के अनुसार ही वाहनों का परिचालन होगा। उन्होंने बताया कि पूर्व के आदेश अनुसार महम्मदपुर से छपरा जाने वाली भारी वाहन महम्मदपुर से दिघवा दुबौली, राजोपट्टी, मशरख होते हुए छपरा तक जाएगी। वहीं छपरा से महम्मदपुर जाने वाली भारी वाहन इसी मार्ग से जाएगी। मझोले (मध्यम वजन) यात्री वाहन सिवान से मशरख जाने के लिए बसंतपुर, बड़कागांव, चोरौली होते हुए मशरक तक जाएगी।
वहीं सिवान से मशरक तक जाने वाली वाहन महाराजगंज, जनता बाजार, सहाजितपुर होते हुए मशरख तक जाएगी। इसी मार्ग से वापसी भी हो सकती है। दो माह से वाहनों का पथांतरण होने के कारण यात्रियों को मलमलिया से सिवान, छपरा, पटना, गोपालगंज, मोतिहारी , बेतिया , मुजफ्फरपुर आने जाने में काफी समस्या उत्पन्न हो गई है। मलमलिया चौक के बीचोबीच लांचिंग का काम होने से आसपास के लोगो को आपात सेवा में भी मलमलिया या बसंतपुर जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।