दारौंदा: प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक उर्वरक आपूर्ति पर चर्चा

0

अनुपस्थित दुकानदारों को भेजी जाएगी नोटिस

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख सह निगरानी समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बैठक में शामिल नहीं होने वाले दुकानदारों को नोटिस भेजी जाएगी तथा दुकानों का लाइसेंस रद करने का अनुशंसा की जाएगी। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख ने सभी खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों के बीच पूरी पारदर्शी तरीके से सरकारी मूल्य (265 रुपया प्रति बोरा) पर उर्वरक की बिक्री की जाए। उन्होंने कहा कि फसलों में उर्वरक डालने का समय नजदीक आ गया है। प्रायः ऐसे समय में देखा जाता है कि क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी बढ़ जाती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

किसानों को बिस्कोमान तथा रजिस्टर्ड उर्वरक विक्रेताओं के यहां खाद मिलना बंद हो जाता है। छोटे-छोटे अन्य दुकानदार चोरी-छिपे ऊंचे दामों पर किसानों को खाद बेचते हैं। उन्होंने इस स्थिति से निपटने के लिए प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी के साथ-साथ सभी कृषि समन्वयक और किसान सलाहकारों को कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर निगरानी रखने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि कालाबाजारी करने वाले उर्वरक विक्रेताओं पर इस बार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उर्वरक की कमी नहीं है। इसके अलावा डीजल अनुदान आदि पर विस्तृत की गई। बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने इसके लिए जिला स्तर पर बात करने की बात कही। इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी विक्रम मांझी, उपप्रमुख सुशांति देवी, संजीव कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।