दारौंदा: जाति आधारित गणना कार्य का प्रपत्र जमा करने को बने चार काउंटर

0

नोडल अधिकारी व कर्मचारियों की हुई प्रतिनियुक्ति

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा जाति आधारित गणना कार्य पूर्ण होने के बाद प्रपत्र को प्रखंड कार्यालय में रविवार को जमा करने का दिशा-निर्देश जारी किया गया है। इसके लिए चार काउंटर बनाए गए हैं। इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी एवं कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस संबंध में बीडीओ सह चार्ज अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि जाति आधारित गणना कार्य पूर्ण होने पर प्रपत्र को जमा करने का दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए दो नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। नोडल अधिकारी के रूप में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अरविंद कुमार एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमूल्य नवीन शामिल हैं। इनके सहयोग के लिए ओमप्रकाश गोड़, बिस्मिल्लाह अंसारी, छोटेलाल शर्मा एवं हरेंद्र गुप्ता को लगाया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एक काउंटर पर बगौरा, शेरही, हड़सर का प्रपत्र जमा होगा। इसके लिए पंंचायत सचिव विकास कुमार एवं मुकेश कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है, वहीं दूसरे काउंटर पर जलालपुर, करसौत, कौथुआ सारंगपुर, कोड़ारी कला पंचायत को प्रपत्र जमा होगा। इस पर पंचायत सचिव जितेंद्र कुमार, श्रीराम यादव को प्रतिनियुक्त किया गया है, वहीं तीसरे काउंटर पर मड़सरा, पकवलिया, पांडेयपुर, पिनर्थु खुर्द का प्रपत्र जमा होगा, यहां पंचायत सचिव पप्पू कुमार, दिलशाद आरिफ को प्रतिनियुक्त किया गया है, वहीं चौथे काउंटर पर रामगढ़ा, रमसापुर, रसूलपुर, रुकुंदीपुर, सिरसांंव पंचायत का प्रपत्र जमा होगा। इसके लिए यहां पंचायत सचिव रंजन कुमार, सुमन कुमार एवं जनसेवक नेयाज अहमद की प्रतिनियुक्ति की गई है।