सिवान में कई कांडोंं में वांछित दो बदमाशों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
एसडीपीओ फिरोज आलम के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर बाइक लगाकर संदिग्ध अवस्था में खड़े एक बदमाश को एक कट्टा, तीन गोली एवं एक लूट की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर दूसरे जगह छापेमारी कर इसके साथी को एक कट्टा, पांच गोली एवं लूट के दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आंदर थाना क्षेत्र के बेलही निवासी विनय कुमार सिंह एवं रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नवादा निवासी माझिल सिंह उर्फ रामप्रताप सिंह है। मामले में समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 16 सितंबर की शाम थानाध्यक्ष रघुनाथपुर तनवीर आलम को गुप्त सूचना मिली कि एक बदमाश विनय कुमार सिंह मुरारपट्टी चौक के पास बाइक लगाकर संदिग्ध अवस्था में खड़ा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष द्वारा जवानों के साथ मुरारपट्टी चौक पर पहुंचे। जहां विनय कुमार सिंह को एक देसी कट्टा, तीन गोली एवं 13 सितंबर को असांव थाना क्षेत्र के कटवार नहर पर से लूट गई बाइक को बरामद कर जब्त की गई। उक्त बदमाश के बयान के आधार पर माझिल सिंह उर्फ रामप्रताप सिंह के घर पर छापेमारी कर एक कट्टा, पांच गोली एवं 13 सितंबर को असांव थाना क्षेत्र के कटवार नहर से लूट गई दो मोबाइल बरामद कर जब्त किया गया। 14 सितंबर को शाम में अपने दो साथी के साथ हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया नहर के पास से एक बाइक छिन लिए थे।

13 सितंबर को अपने दो साथी के साथ असांव थाना क्षेत्र के कटवार नहर से बाइक पर सवार दो व्यक्ति को रोककर उनकी बाइक, दो मोबाइल, सोने की चेन को पिस्टल का भय दिखाकर छीन लिया था। इसमें दो बाइक एवं बाइक को थाना द्वारा बरामद कर लिया गया। बताया कि लूट का सामान अपने मामा माझिल सिंह को देता हूं जो उसकी बिक्री कर रुपये देते हैं। उक्त बदमाशों की गिरफ्तारी से जिला के विभिन्न थाना में दर्जनों कांडों का उद्भेदन हुआ है। छापेमारी में थानाध्यक्ष रघुनाथपुर तनवीर आलम, असांव थानाध्यक्ष विपिन कुमार, आंदर थानाध्यक्ष कुमार वैभव, हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव, रघुनाथपुर सअनि उपेंद्र सिंह, आदि शामिल थे।