सिवान: धूमधाम से हुई देवशिल्पी व कामगारों के आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा की पूजा

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में रविवार को देवशिल्पी व कामगारों के आराध्य देवभगवान विश्वकर्मा की पूजा आस्था एवं भक्तिभाव से की गई। इसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। विद्युत कार्यालय, टेलीफोन कार्यालय, हार्डवेयर दुकानों, कंप्यूटर शिक्षण संस्थानों, बस स्टैंड, दुकान, साइकिल दुकान, फ्लावर मिल, राइस मिल, फोटो स्टेट, प्रेस, रेलवे, आरा मशीनों आदि समेत अन्य यंत्रों की दुकानों में देर शाम तक पूजा की गई। श्रद्धालुओं ने अपनी शक्ति-सामर्थ्य और कारोबार के हिसाब से साज-सज्जा किया था। आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। कथा समाप्त होने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। प्रतिष्ठानों के अलावा श्रद्धालुओं ने अपने घरों में भी साइकिल, बाइक समेत अन्य तकनीक उपकरणों की पूजा भगवान विश्वकर्मा के रूप में की। आचार्य पंडित उमाशंकर पांडेय ने बताया कि अश्विन मास के प्रतिपदा को सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था, लेकिन लगभग सभी मान्यताओं के अनुसार यही एक ऐसा पूजन है, जो सूर्य के पारगमन के आधार पर तय होता है, इसलिए इसे प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर को मनाया जाता है। भगवान विश्वकर्मा ने ही देवताओं के लिए अनेक भव्य महलों, आलीशान भवनों, हथियारों और सिंहासनों का निर्माण किया था, इसलिए इन्हें देवताओं का अभियंता, आदि अभियंता, मशीन का देवता और देवताओं का शिल्पकार जैसे नामों से जाना जाता है। इसके अलावा शहर के सिवान मैरवा रोड स्थित राजकीय प्राैद्योगिकी संस्थान, राजकीय आईटीआई, छपरा रोड स्थित होंडा मोटरसाइकिल शाेरुम देव होंडा, टड़वा स्थित हीरो मोटरसाइकिल शोरुम प्रतीक हीरो, मैरवा-सिवान रोड स्थित बुलेट शोरुम रमा मोटर्स, छपरा रोड स्थित ई-रिक्शा शोरुम आदर्श इलेेक्ट्रो मोटर्स, मैरवा रोड स्थित सिद्धि आटोमोबाइल, महोद्दीनपुर स्थित शर्मा टेक्निकल फर्नीचर शोरुम, महादेवा रोड स्थित मिशन बजाज शोरुम में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही पूजा की धूम :

वहीं दूसरी ओर महाराजगंज अनुमंडल से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर के मोहन बाजार, नखास चौक, राजेंद्र चौक से लेकर ग्रामीण इलाके में विश्वकर्मा पूजनोत्सव को लेकर माहौल भक्तिमय बना रहा। विद्युत उपकेंद्र सहित प्रतिष्ठानों, दुकानों व शोरुम यथा शहर के महाराणा हीरो, प्रकाश आटोमोबाइल, बलवंत होंडा, महेंद्रानाथ आईटीआई में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। वहीं बड़हरिया के लौवान व बसंतपुर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी विश्वकर्मा पूजा मनाया गया। हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र में शिल्प कर्म के जनक, सृष्टि निर्माता, आदि देव विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। दरौली, रघुनाथपुर के अलावा पचरुखी, लकड़ी नबीगंज, बसंतपुर, भगवानपुर, दारौंदा, आंदर, गुठनी, मैरवा, जीरादेई, हुसैनगंज, नौतन आदि प्रखंडों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा हुई।

वाहन सर्विस सेंटरों की रही चांदी :

विश्वकर्मा पूजा को ले श्रद्धालुओं द्वारा अपने-अपने वाहनों की सफाई कराने के लिए सर्विस सेंटर का सहारा लेना पड़ा। सर्विस सेंटरों पर वाहन धुलवाने वालों की लंबी कतार लग गई थी। वहां सुबह से ही देर शाम तक वाहन धुलाई का कार्य चलता रहा। दोपहिया समेत चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। इसको लेकर वाहन सर्विस सेंटरों की खूब चांदी रही।

वाहनों की देखी गई कमी, यात्रियों को हुई परेशानी :

विश्वकर्मा पूजा को ले सभी व्यस्त रहे। इसको लेकर रविवार को अन्य दिनों की तरह बस स्टैंडों में छोटे-बड़े वाहनों की कमी देखी गई। दूर-दराज से आने वाले लोगों को अपने गंतव्य स्थान जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।