✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के नगर पंचायत गोपालपुर में लगातार बढ़ रहे डेंगू रोगियों को चिह्नित एवं उपचार करने के लिए मेडिकल की टीम कैंप लगाकर लोगों का सैंपल संग्रह करने तथा डेंगू से ग्रसितों का उपचार कर रही है। वहीं नहर पंचायत को ओर से क्षेत्रों में डीडीटी का छिड़काव एवं फागिंग कराया जा रहा है। साथ ही लोगो को सफाई के प्रति तथा डेंगू का लक्षण आने पर चिकित्सकों से परामर्श लेने के लि जागरूक किया जा रहा है। ज्ञात हो कि मालिकान मोहल्ला में 31 अगस्त को 11 लोगों की जांच के बाद आठ लोग डेगू पाजिटिव पाए गए थे।
वहीं नौ सितंबर को एएनसी जांच में एक महिला डेंगू पाजिटिव, 12 सितंबर की जांच में 42 लोगों 24 लोग डेंगू पाजिटिव पाए गए थे। जबकि 15 सितंबर को जमालहाता में 43 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया था। इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक मोहल्ले में बुखार और कमजोरी के अनगिनत लोग हैं, जो निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनोज कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक एसरारुल हक ने लोगों से अपील की है कि वैसे सभी लोग अस्पताल में आकर जांच कराएं जिन्हें कमजोरी एवं बुखार महसूस हो रहा है। डेंगू से ग्रसितों के लिए अस्पताल में इलाज व बेड की व्यवस्था की गई है।