बाइक चोरी कर नेपाल भेजने वाले गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार

0
bike theft

परवेज अख्तर/सिवान : जिला पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह के आठ सदस्यों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, चार बाइक, नौ मोबाइल, दो गोली, एलन की दो मास्टर चाबी व एक स्क्रू ड्राइवर जिससे बाइक खोली जाती है उसे बरामद किया है। मामले की जानकारी एसपी नवीन चंद्र झा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर दी। एसपी ने बताया कि तीन दिन पहले अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। इस गिरोह के कुछ अन्य सदस्य फरार चल रहे थे। पूर्व में जेल भेजे गए अपराधियों से मिले सुराग के आधार पर छापेमारी की गई और गिरोह के अन्य आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। ये सभी जिले से बाइक की चोरी कर इन्हें मोतिहारी के रास्ते नेपाल भेजने का काम करते थे, नेपाल में कम कीमत पर चोरी की बाइक की खरीद-फरोख्त के बारे में भी जानकारी मिली है। बड़े रैकेट का भंड़ाफोड़ करने के लिए आसपास के जिलों से भी संपर्क साधा गया है। गिरफ्तारी में लकड़ीनबीगंज थाना क्षेत्र मगही निवासी धीरज कुमार, राहुल कुमार व लकड़ीनबीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर कोठी टोला निवासी मुकेश कुमार को दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व दो बाइक के साथ पकड़ गया। पूछताछ के बाद और सदस्यों के बारे में इसने जानकारी दी। इसके बाद मोतिहारी जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुलरिया निवासी जितेंद्र यादव, सवरोज आलम व युनूस मियां कोएक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके बाद जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने सारण जिले में कुछ अपराधियों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद टीम को सारण के पानापुर निवासी दीपक राउत व रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि अभी तक अंतरजिला चोर गिरोह के 22 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से कुल 14 बाइक चोरी व लूट के छह हथियार, 23 मोबाइल व पांच गोली बरामद किए गए हैं। सभी सारण, मोतिहारी, सिवान, गोपालगंज के हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali