परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के रेनुआ रोड स्थित आंदर ढाला ओवरब्रिज के पास 18 सितंबर की देर रात बाइक सवार बीजेपी नेता शिवाजी तिवारी की बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। साथ में मौजूद उनके साले प्रदीप पांडेय को भी बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए थे। इस मामले में अभी तक बदमाशों की गिरफ्तारी दूर बदमाशों की पहचान तक नहीं हो सकी।
बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने से स्वजनों में काफी आक्रोश है। हालांकि पुलिस हत्याकांड को लेकर कई जगहों पर छापेमारी कर रही लेकिन अभी तक बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी। वहीं पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि घटना में शामिल बदमाशों की पहचान कर ली गई है। कई जगहों पर छापेमारी की गई है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














