17 सितंबर से लापता था किशोर, स्वजन जता रहे हत्या की आशंका
परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर के बोर्ड मिडिल स्कूल के मैदान के समीप झाड़ी से शुक्रवार को एक किशोर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान पुरानी बाजार निवासी धनंजय गुप्ता के पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है। आयुष के बड़े भाई बिट्टू कुमार ने बताया कि आयुष 17 सितंबर से ही लापता था। 17 सितंबर से हमलोग लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे। शुक्रवार को किसी ने सूचना दी कि बोर्ड मिडिल स्कूल मैदान के समीप झाड़ी में एक शव पड़ा है। शव मिलने की सूचना पर वहां पहुंच चप्पल व कपड़े उसकी पहचान की गई। वहीं शव मिलने की सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, दारौंदा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को झाड़ी से बाहर निकाल पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के स्वजन का आवेदन मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटनास्थल पर शव सड़-गल गया था तथा बदबू आ रही थी। शव के बगल में मृतक का चप्पल, पैंट रखा हुआ था। स्वजनों के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है।
आयुष की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल :
आयुष का परिवार महाराजगंज स्थित ननिहाल में रहता है। आयुष तीन भाइयों में सबसे छोटा था। आयुष की एक बहन है। इस घटना के बाद मां शारदा देवी समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे।