परवेज अख्तर/सिवान : सदर प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को छठीं लघु सिंचाई गणना व जल निकायों की गणना से संबंधित प्रशिक्षण कर्मियों को दी गई। प्रशिक्षण में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा सभी बीडीओ, सीओ, बीएओ, सांख्यिकी पर्यवेक्षक, अंचल निरीक्षक के अतिरिक्त गणना कार्य से जुड़े प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को गणना से संबंधित बिंदुवार जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के क्रम में उठाए गए आपत्तियों का निराकरण भी मौके पर किया गया। गौर करने वाली बात है कि लघु सिंचाई गणना भारत सरकार का एक अति महत्वपूर्ण गणना कार्य है। लघु सिंचाई गणना अंतर्गत ग्रमास्तर पर सिंचाई के साधनों की गणना एवं जल निकायों की गणना ग्रामीण व शहरी स्तर पर 15 नवंबर से 16 जनवरी के बीच किया जाएगा। जल निकायों की गणना मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा। महाराजगंज अनुमंडल में यह प्रशिक्षण पांच नवंबर एवं छह नवंबर को प्रखंड कार्यालय व किसान भवन में आयोजित होगी।
मोबाइल एप से होगी लघु सिंचाई व जल निकायों की गणना
विज्ञापन