सिवान: राष्ट्रीय पोषण माह के तहत बच्चों द्वारा विभिन्न गतिविधियां हुईं

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: छठा राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। इसके तहत विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियां करायें जा रही है। दारौदा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को राष्ट्रीय पोषण माह के तहत स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। पीएम पोषण योजना खाने के पहले साबुन से हाथ धुलाई कराई गई। बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, जल संचयन, खाने पीने में पोषक तत्व शामिल करने के लिए बच्चों को जागरूक किया गया। प्रधानाध्यापक रविन्द्र कुमार ने बताया कि इस वर्ष 2023 में इसका उद्देश्य मिशन पोषण जीवन-चक्र दृष्टिकोण के माध्यम से कुपोषण से व्यापक रूप से निपटना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दृष्टिकोण में पोषण माह 2023 का केंद्र बिंदु मानव जीवन के महत्वपूर्ण चरणों- गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन और किशोरावस्था के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना है। प्रधानाध्यापक कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य “सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत ” पर केंद्रित विषय-वस्तु के माध्यम से पूरे भारत में पोषण संबंधी समझ को बढ़ावा देना है। प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार ने बताया कि महीने भर चलने वाले इस आयोजन में स्तनपान और पूरक आहार के आसपास के प्रमुख विषयों पर ध्यान केंद्रित करने वाले अभियानों के माध्यम से जमीनी स्तर पर पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रव्यापी प्रयास किए जा रहे हैं। स्वस्थ बालक स्पर्धा जैसी गतिविधियों का उद्देश्य पोषण और समग्र कल्याण के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना है। एमडीएम साधनसेवी कुंदन कुमार ने बताया कि पोषण माह के तहत जन आंदोलन ”मेरी माटी मेरा देश” ” अभियान के अंतर्गत उत्सव मनाया जा रहा है।