सिवान: गणिनाथ महाराज की पूजा समारोह में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज एवं बसंतपुर पुरानी बाजार में शनिवार को कानू हलवाई महासभा के तत्वावधान में संत शिरोमणि गणिनाथ महाराज की जयंती सह पूजन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने अपने कुलगुरु की पूजा अर्चना की। इस दौरान गणिनाथ महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा पूजा, अर्चना, हवन व आरती की गई तथा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर महाराजग गणिनाथ के जयकार से पूरा वातावरण गूंज उठा। महाराजगंज में आयोजित समारोह में हरिशंकर आशीष ने बताया कि बाबा गणिनाथ भगवान शिव के अवतार थे। वे पृथ्वी पर आपसी बैमनस्य, पाप को दूर करने के लिए अवतार लिए। आपसी भेदभाव में समाज टूट रही थी जिसे उन्होंने समाज को एकजुट कर सामाजिक कुरीतियों को मिटाया। महासभा की ओर से समाज के उत्थान व सत्ता में उचित हिस्सेदारी की मांग की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही पूजन के माध्यम से सरकार से संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ के जन्मोत्सव के दिन को राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग रखी गई। इस मौके पर नगर पंचायत की मुख्य पार्षद शारदा देवी, पूर्व नगर अध्यक्ष मंजू देवी, शक्ति शरण, डा. विनय कुमार, हरिशंकर आशीष, महावीर प्रसाद, जितेंद्र कुमार, भोला प्रसाद आदि उपस्थित थे। वहीं बसंतपुर पुरानी बाजार में संत शिरोमणि कुलगुरु बाबा गणिनाथ महाराज की वार्षिक पूजा की गई। पूजा के पूर्व काफी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गों से होकर पूजा स्थल पर पहुंची। पूजा के बाद आरती तथा प्रसाद वितरण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों काे अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, अनुराधा गुप्ता,पूर्व विधायक हेमनारायण साह, कन्हैया प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, मुख्य पार्षद अमित कुमार, सुरेश प्रसाद, बलिराम प्रसाद समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।