परवेज अख्तर/सिवान: शहर स्थित दारोगा प्रसाद राय डिग्री महाविद्यालय में शनिवार को अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन (ऐप्सो) सिवान के तत्वावधान में विश्व शांति आंदोलन के योद्धा, साहित्यकार एवं ऐप्सो के पूर्व महासचिव फणीश सिंह की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऐप्सो के अध्यक्ष वरिष्ठ शायर कमर सिवानी ने की। अतिथियों का स्वागत करने के बाद संगठन के महासचिव मनीष प्रसाद सिंह ने फणीश सिंह के व्यक्तित्व एक कृतित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि जिन मुद्दों को डा. फणीश सिंह ने अपने जीवन काल में उठाया वे काफी मुद्दे आज वर्तमान में भी प्रासंगिक है।
शायर कमर शिवानी ने अपने शायराना अंदाज में फणीश सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डा. वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आज देश की सत्ता की बागडोर जिनके हाथों में है वे हीं देश को टुकड़े टुकड़े करने पर तुले हैं। डा. फणीश सिंह पाखंड, चमत्कार, अंधविश्वास के हमेशा विरोधी रहे हैं। पूर्व हिंदी विभाग अध्यक्ष डा. हारुण शैलेंद्र ने उनके साहित्यिक योगदानों की चर्चा करते हुए फणीश बाबू को महान साहित्यकार बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. उपेंद्रनाथ यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रो. रामसुंदर चौधरी ने किया। कार्यक्रम को शिक्षक रामनरेश सिंह, प्रो. राजेंद्र राय, प्रो. प्रियरंजन यादव, प्रो. उमेश चौधरी, प्रो. ओमप्रकाश राम, प्रो. शिवजी चौधरी, प्रो. देवानंद यादव आदि ने संबोधित किया।