परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय समेत सकरी में साेमवार को महावीरी अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है। इसको लेकर दोनों जगहों पर 25-30 स्थानों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों की तैनाती की गई है। विधि-व्यवस्था को ले प्रशासन द्वारा इन दोनों जगहों पर फ्लैग मार्च किया गया। ज्ञात हो कि प्रखंड मुख्यालय तथा सकरी में रविवार की रात व सोमवार महावीरी जुलूस आयोजित है। जुलूस पुरानी बाजार, भगवानपुर, रामपुर, महम्मदपुर, चक्रवृद्धि होते हुए भगवानपुर कालेज परिसर में आएगी जहां दोनों अखाड़ा समितियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भव्य स्टेज बनाया गया है।
वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला लगाया है। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें सजाई जा चुकी हैं। सकरी में शनिचरा स्थान परिसर शंकरपुर में मेले का आयोजन होगा। इसमें सकरी व शंकरपुर के अखाड़े शामिल होंगे। अखाड़ा समितियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। मेले में लोगों की काफी भीड़ होने की संभावना को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। ये दोनों मेला एक ही दिन होने के कारण एसडीओ व एसडीपीओ इसपर पूरी नजर रखे हुए हैं। इनके अलावा बीडीओ डा. कुंदन, सीओ रणधीर कुमार, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजीव कुमार भी काफी सक्रिय हैं। वहीं महावीरी मेले को ले रविवार की शाम भगवानपुर हाट एवं सकरी में लोगों की काफी भीड़ देखी गई।