भगवानपुर हाट: सड़क पर जल जमाव से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
pardarsan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के हुलेसरा में सड़क की मरम्मत नहीं होने तथा सड़क पर जल जमाव होने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन किया तथा सरकार तथा जनप्रतिनिधियों पर उदासीनता का आरोप लगा नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि गांव से होकर गुजरने वाली सड़क की स्थिति काफी दयनीय है। इस सड़क का पीचकरण आज तक नहीं हुआ। इस सड़क पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं। इस पर बरसात के दिनों में जल जमाव तथा कीचड़ हाेने से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। दो प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली यह सड़क विमल चौक, दिलशादपुर, हुलेसरा, जुनेदपुर, सरेया होते बसंतपुर को जाती है। इस सड़क पर दर्जनों जगहों पर गड्ढे होने से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण विनय शंकर सिन्हा ने बताया कि देश की आजादी से लेकर आज तक इस सड़क का पक्कीकरण नहीं हो पाया। जब-जब चुनाव आता है तो जनसंपर्क के दौरान नेताओं द्वारा सड़क बनाने का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन चुनाव के बाद सभी भूल जाते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि इस सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क सड़क योजना के तहत चयन हुआ है। 11 जून 2020 को पूर्व विधायक हेमनारायण साह द्वारा मात्र 1300 मीटर सड़क के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया था, लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं किया जा सका। उन्होंने बताया कि इस सड़क के किनारे करीब 15 हजार की आबादी वास करती है। सड़क पर जल जमाव एवं कीचड़ होने के कारण मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने तथा छात्र-छात्राओं को विद्यालयों एवं कालेजों तक आने-जाने में कठिनाई होती है। इस पर बार-बार प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी इस पर कोई ध्यान नहीं देता। प्रदर्शन करने वालों में इंद्राकांत मिश्रा, विनय शंकर सिन्हा, प्रद्युम्न कुमार, करुणाकांत, शुभम पांडेय, विशाल कुमार, शिवांकर मिश्रा, शुभम श्रीवास्तव, अमित शर्मा, अमन तिवारी आदि शामिल थे।