6 टिकट काउंटर में 2 टिकट कांउटर ही चालू
परवेज़ अख्तर/सीवान:- रेलवे जंक्शन पर अनारक्षित टिकट लेने के लिए यात्रियों को काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ता है। स्टेशन पर अनारक्षित टिकट के लिए 6 टिकट काउंटर और 5 एटीवीएम बने हुए है, लेकिन इसके बावजूद भी यात्रियों को लम्बी लाईन लगाकर टिकट लेने पड़ते है। स्टेशन पर बने 6 टिकट काउंटर में 2 टिकट कांउटर ही खुलते है। वही स्टेशन पर लगे 5 एटीवीएम मशीन में केवल 2 ही खुले रहते है बाकी के 3 मशीन भी काम नही करती। इसके कारण लोगों को टिकट लेने में काफी परेशानी होती है। दोनों काउंटर पर लंबी कतार पूरे दिन लगी रहती है। कतार में खड़े रहने के बावजूद काउंटर तक पहुंचने के पहले ही ट्रेन के आ जाने से कई लोग बिना टिकट लिए गाड़ी में सवार हो जाते हैं। यह स्थिति एक दिन की नहीं है। एक नंबर काउंटर महिला एवं वरिष्ठ आदि के लिए हैं। जबकि पांच काउंटरों को सामान्य यात्रियों को टिकट वितरण के लिए रखा गया है। वही जब रेलवे के कोई बड़े अधिकारी जांच के लिए आते है तब अधिकारियों को दिखाने के लिए सभी टिकट काउंटर खोल दिये जाते है।