भगवानपुर हाट: अतिरिक्त वर्ग कक्ष का डीईओ ने किया उद्घाटन

0

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट अपर शिक्षा निदेशक केके पाठक के निर्देश पर प्रखंड के माघर स्थित उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज भवन के छत पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बनाए गए अतिरिक्त वर्ग कक्ष का जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने सोमवार को फीता काटकर उद्घाटन किया। इस भवन का निर्माण विद्यालय में छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के तहत किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यह भवन प्री फैब स्ट्रक्चर के तहत 4.98 लाख की लागत से बनाया गया है। इस विद्यालय का अपर निदेशक शिक्षा के के पाठक ने बीते दिनों निरीक्षण किया था तथा बच्चों की अधिक संख्या होने के कारण विद्यालय भवन के छत पर निर्माण करने का निर्देश दिया था। यह कमरा छात्र निधि से बनाया गया है। इसमें 80 छात्रों को बैठने की व्यवस्था है। यह पूरी तरह से एलवेस्ट एवं लोहा से निर्मित है। इसमें 20 जोड़ी बेंच की व्यवस्था है।