- क्षेत्र में घटना को लेकर हो रही कई तरह की चर्चा
- घटना के बाद से स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जामो बाजार थाना क्षेत्र के तैया डुमरी गांव निवासी शिव कुमार सिंह की मौत मामले में मृतक की पत्नी लालकुंवर देवी के बयान पर प्राथमिकी की गई है। मृत शिव कुमार की पत्नी ने बयान में कहा है कि 24 सितंबर की शाम करीब छह बजे मेरे पति डुमरी बाजार गए। सूचना मिली कि डुमरी पुल के समीप रामबाबू सिंह रोककर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिया। सिर पर भी वार किया, जिससे उनका सिर फट गया। वहां मौजूद अभिषेक कुमार, रितिक कुमार समेत छह नामजद व दो से तीन अज्ञात लोगों ने मारपीट की। काफी देर तक पति के नहीं लौटने पर उनकी खोजबीन शुरू की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार की सुबह नींद खुलने के बाद देखा गया कि उनका शव घर के बाहर झोपड़ी में लटका हुआ है।
उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। लालकुंवर देवी ने बयान में यह भी कहा है कि परिवार की मर्यादा व मारपीट से आहत होकर पति ने आत्महत्या कर ली। हालांकि सोमवार दोपहर स्वजन सिर्फ हत्या की ही बात कह रहे थे। घटना व प्राथमिकी को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा। वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है। दूसरी तरफ पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने के बाद स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया है।