भगवानपुर व सकरी में महावीरी मेला शांतिपूर्ण संपन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस

0

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर व सकरी में लगने वाला दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा मेला सोमवार की रात शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इस दौरान जहां युवाओं ने पारंपरिक करतब दिखा लोगों की वाहवाही लूटी, वहीं कलाकारों ने झांकी व भक्ति गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। जिले के अतिसंवेदनशील महावीरी मेलों में शुमार सकरी के महावीरी अखाड़ा मेला के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर प्रशासन व स्थानीय लोगों में संतोष व्याप्त है। प्रशासन से राहत की सांस ली है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं मेला के शांतिपूर्ण सफल होने पर सोमवार को सकरी पहुंचे महाराजगंज के नवपदस्थापित एसडीओ रोचना माद्री व एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन का स्वागत किया गया। स्थानीय पैक्स अध्यक्ष सह व्यापार मंडल अध्यक्ष बबन तिवारी ने सकरी मेला में बने कैंप में सोमवार की रात दोनों अधिकारियों को अंगवस्त्र व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बीडीओ डा. कुंदन, दिनेश कुशवाहा, शेखर कुशवाहा, बीडीसी हरिकिशोर चौधरी व अन्य लोग उपस्थित थे। मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस, अनुमंडल के सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व अन्य पदाधिकारियों का सराहनीय सहयोग रहा है।