महाराजगंज: बिजली कटौती के खिलाफ ग्रामीण ने विद्युत कार्यालय का किया घेराव

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज ग्रामीण फीडर के तेवथा पंचायत के मानपुर गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को बिजली कटौती और विद्युत विभाग की लापरवाही से तंग आकर महाराजगंज पावर सबस्टेशन का घेराव किया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। विद्युत उपभोक्ता मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, सोनू कुमार, कुंदन कुमार, विक्की कुमार, राहुल कुमार, सुनील कुमार, भीम यादव, रंजीत यादव आदि आदि का कहना है कि उमस का मौसम चल रहा है। साथ ही बिजली की कटौती से लोग काफी परेशान रह रहे हैं। मानपुर गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर कम केवी के होने के कारण बिजली सप्लाई में ओवरलोड होने से उपभोक्ताओं का इलेक्ट्रानिक्स सामान जल जा रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस कारण घर में लगे कई उपकरण खराब हो गए हैं। बिजली विभाग के अधिकारी के पास शिकायत करने पर कभी इस अधिकारी के पास तो कभी इस अधिकारी के पास दौड़ाया जा रहा है। उपभोक्ताओं ने दो सौ केवी के ट्रांसफार्मर लगाने तथा विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना था कि यदि विभाग द्वारा इसमें कोई सुधार नहीं होता है तो विद्युत विभाग कार्यालय में ताला बंद कर दिया जाएगा। इस संबंध में महाराजगंज विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता शिवम कुमार ने बताया कि विभाग को सूचना दी गई है। एक सप्ताह में ट्रांसफार्मर बदल कर सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।