दिल्ली में स्वजनों को जानकारी दिए बिना शव घर लेकर पहुंची, परिजनों की सूचना पर शव भेजा गया पोस्टमार्टम में
✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई गांव की एक महिला द्वारा पति को दिल्ली बुलाकर मार डालने का मामला सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने मृतक हरिकिशोर महतो का शव पोस्टमार्टम में भेज दिया है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। सिसई गांव के उमा महतो के मझले बेटे हरिकिशोर महतो की कथित रूप से बिजली का झटका देकर हत्या का आरोप स्वजन लगा रहे हैं। मृतक की भाभी गुड़िया देवी ने बताया कि देवर की पत्नी बराबर घर में लड़ाई करती है। कुछ दिनों पहले वह किसी के साथ घर छोड़कर कहीं चली गई। बाद में उसने शनिवार को किसी कंपनी में काम करने की बात कह हरिकिशोर को भी दिल्ली बुला ली। वहां मौजूद ठेकेदार के अनुसार लड़की दो-तीन युवकों के साथ पूना से दिल्ली आने व काम करने की बात कही। उन सबों के रहने व खाने की व्यवस्था कर दी गई।
इसी बीच मौका देखकर युवती ने स्वजनों के अनुसार पति को ठिकाने लगा एम्बुलेंस से लेकर सिसई बुधवार को पहुंच गई। उसके व्यवहार को देख स्वजनों को शक हुआ। उन्होंने बताया कि शव नीला दिख रहा था। घटना को लेकर ग्रामीण भी आश्चर्यचकित हुए। बाद में स्वजन शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। महिला भी अपने दो वर्षीय पुत्र आर्यन को लेकर साथ गई। स्वजनों का कहना था कि मृतक के बड़े भाई राजकिशोर महतो सहित परिवार के कई लोग दिल्ली रहते हैं। लेकिन घटना की सूचना महिला ने किसी को भी नहीं दी। मृतक के छोटे भाई बृजकिशोर ने बताया कि सदर अस्पताल में पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया। गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व मामले की अनुसंधान के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।