दारौंदा: महाभारत काल से हुई थी अनंत चतुर्दशी व्रत की शुरुआत

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बगौरा, भीखाबांध, जलालपुर, शेरपुर, हड़सर, पसिवड़, कोडा़री कला, कमसड़ा, दर्शनी, रामा छपरा, दवन छपरा, धानाडी़ह, रमसापुर, कोथुआ-सारंगपुर सहित विभिन्न गांवों में गुरुवार को भगवान विष्णु को समर्पित पर्व अनंत चतुर्दशी मनाया गया। इस दौरान युवक और युवतियों ने उपवास रखकर कलश पर अष्टदल कमल की तरह बने बर्तन में कुश से निर्मित अनंत की स्थापना कर विधि विधान पूर्वक भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आचार्य रवि मिश्रा ने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार महाभारत काल से अनंत चतुर्दशी की शुरुआत हुई थी। भगवान विष्णु तीनों लोकों का पालन और रक्षा करने के लिए स्वयं भी चौदह रूपों में प्रकट हुए थे। उन्होंने कहा कि भगवान अनंत की पूजा अर्चना करने से पाप से मुक्ति मिल जाती है। भक्तों को मनचाहा फल की प्राप्ति होती है।