परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के दो गांवों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इस मामले में पीड़ित परिवार द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की रात्रि करबला बाजार निवासी मनु साह के घर से एक लाख रुपये नकद और दो लाख के सोने के गहने तथा दो मोबाइल की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली। मन्नु ने अपने आवेदन में कहा है कि वह पत्नी के साथ 28 अक्टूबर को लखनऊ डॉ. सीजी अग्रवाल के यहां इलाज कराने गया था। जब वह शुक्रवार की शाम घर लौटा तो घटना की जानकारी हुई। घर के कमरे के ताले टूटे हुए थे तथा सामान तितर-बितर बिखरा हुआ था। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। वहीं दूसरी ओर सुरहियां पूरब टोला गांव निवासी नासिर अहमद के घर शुक्रवार की रात्रि करीब आधा दर्जन अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश कर बाहर से दरवाजा बंद कर नकदी समेत कीमती कपड़े, सोने-चांदी के गहने समेत लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद घर के पीछे बगीचे में अटैची, पेटी का ताला तोड़कर गहने, कपड़े एवं नकदी निकाल अटैची को वहीं छोड़ फरार हो गए। परिजनों ने बताया कि बेटी की शादी के लिए सोने-चांदी के गहने बनवाए गए थे। इसके अलावा अन्य परिजन के सोने और चांदी के गहने अटैची में रखे हुए थे। गृह स्वामी नासिर अहमद ने थाने में आवेदन दिया है जिसमें नकद समेत दस लाख रुपये की संपत्ति की चोरी का मामला दर्ज कराया है।
दो घरों से नकदी सहित 10 लाख के संपत्ति की चोरी
विज्ञापन