परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के रेनुआ रोड स्थित आंदर ढाला ओवरब्रिज के पास 18 सितंबर की देर रात बाइक सवार बीजेपी नेता शिवाजी तिवारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। साथ में मौजूद उनके साले प्रदीप पांडेय को भी बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था और फरार हो गए थे। घटना का कारण आपसी विवाद था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल कुख्यात बदमाश रिशु पांडेय सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो लोडेड पिस्टल, चार गोली, एक बाइक एवं 1.500 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार बदमाशों में असांव थाना क्षेत्र के धर्मखोर निवासी रिशु पांडेय एवं आंदर थाना क्षेत्र के जयजोर निवासी रूपेश तिवारी उर्फ अजीत मणि त्रिपाठी शामिल है। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बुधवार की रात्रि नगर थाना की गश्त दल चेकिंग के क्रम में आंदर ढाला ओबरब्रिज के नीचे पहुंची तो पुलिस को देखकर एक बुलेट बाइक पर सवार दो व्यक्ति पूर्व दिशा की ओर भागने लगे।
संदेह होने पर पुलिस द्वारा भाग रहे बुलेट बाइक सवार दोनों व्यक्तियों का पीछा कर हनुमान मंदिर के पास पकड़ा गया। दोनों के पास से एक-एक पिस्टल, गोली एवं गांजा बरामद हुआ। इसके बाद दोनों को थाना लाकर पूछताछ की गई तो दोनों ने किराना दुकानदार शिवाजी तिवारी की हत्या और उनके साला प्रदीप कुमार पांडेय को गोली मारकर घायल करने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकारी। एसपी ने बताया कि रिशु पांडेय ने पूछताछ में बताया कि हुसैनगंज के प्रदीप तिवारी के कहने पर शिवाजी तिवारी और उनके साले प्रदीप को गोली मारी गई थी। बताया कि प्रदीप तिवारी एवं शिवाजी तिवारी में आपसी विवाद था। अभी प्रदीप तिवारी फरार है। वहीं 26 सितंबर को आंदर बाजार के स्वर्ण व्यवसायी राधेश्याम सोनी के घर पर फायरिंग कर रंगदारी की मांग किए जाने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। सीसी कैमरा के फुटेज में इसका चेहरा भी संदिग्ध क रूप में स्केच किया गया था।