सिवान: ग्रामीण क्षेत्रों में ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकाल दिया गया भाइचारा व अमन चैन का संदेश

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मतिथि यानी ईद मिलादुन्नबी अकीदत के साथ मनाई गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने निर्धारित रूट व समय के अनुसार जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालकर जश्न मनाया तथा भाइचारा व एकता का संदेश दिया। जानकारी के अनुसार महाराजगंज में ईद मिलादुन्नबी जुलूस निकाला गया। जुलूस पुरानी बाजार स्थित शाही जामा मस्जिद से आरंभ होकर नखास चौक, मोहन बाजार, राजेंद्र चौक, सिहौता, बाटा मोड़, काजी बाजार, पुरानी बाजार, फुलेना शहीद स्मारक, कर्पूरी पथ होते हुए पुनः शाही जामा मस्जिद पहुंच संपन्न हो गया। जुलूस में काफी संख्या में घोड़ा, ऊंट, बाइक शामिल थे। वहीं विधि- व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीओ रोचना माद्री, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, बीडीओ डा. रवि रंजन, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, सीओ रवींद्र राम पुलिस बल के साथ पूरे शहर के भ्रमण करते रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया जो विभिन्न गांवों का भ्रमण किया। इस मौके पर मौलाना नुरुद्दीन अंसारी समेत काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे। दारौंदा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सिर पर पट्टी बांधे और बैनर लिए विभिन्न मार्गों से जुलूस निकाल पैगंबर हजरत साहब को याद किया। जुलूस का आयोजन मदरसा एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा किया गया था। तरवारा में जदयू अल्पसंख्यक महासचिव अब्दुल करीम रिजवी के नेतृत्व में ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकाला गया। इसमें मुस्लिम समाज के साथ काफी संख्या में हिंदुओं ने भी भाग लिया एवं आपसी एकता एवं भाइचारा का संदेश दिया। इस जुलूस विभिन्न मार्गों से गुजरा। मौके पर पूर्व मुखिया वशिष्ठ प्रसाद, इफ्तेखार अली, इमाम मौलाना फैयाज, मौलाना हामीद राजा, मुफ्ती हसीब अशरफी, इस्तियाक राजा आदि ने भाग लिया। इसके अलावा अन्य गांवों से भी जुलूस निकाला गया।

बसंतपुर के खोरीपाकड़ मदरसा आरफिया दारुल उलूम मस्जिद से जुलूस निकाला गया जो बसंतपुर थाना, गांधी आश्रम होते सिपाह की ओर प्रस्थान किया। रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय समेत मिर्जापुर, सलेमपुर, खुजवा, पंजवार, पोखरी, शाहिमपुर अक्टही, हरपुर, नवादा, नरहन सुल्तानपुर, निखती कलां, हरपालपुर, फिरोजपुर, चकरी, हुसैनगंज के इस्लामगंज, सरेया, फाजिलपुर, खैरांटी एवं गड़ार सहित आधा दर्जन गांवों से ईद उल मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। इस दौरान मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद बच्चों के बीच मिठाईयां, चाकलेट आदि का वितरण गया गया। इसके अलावा बड़हरिया, जीरादेई, हसनपुरा, सिसवन आदि प्रखंडों के विभिन्न गांवों में ईद उल मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया।