परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर तथा जीबी नगर थाना क्षेत्र उसरी एवं शिवदह में शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में महावीरी अखाड़ा मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर जय श्रीराम व जय हनुमान के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। वहीं युवाओं ने पारंपरिक करतब दिखा लोगों की खूब वाहवाही लूटी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इस दौरान मेले में लोगों मिठाई, खिलौने आदि की खूब खरीदारी की। जानकारी के अनुसार बसंतपुर में महावीरी अखाड़ा जुलूस अपने निर्धारित रूट व समय से निकाला गया।
इस मौके पर बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों द्वारा चिकित्सा की व्यवस्था की गई थी। वहीं जीबी नगर क्षेत्र के उसुरी और शिवदह में महावीरी मेला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। उसरी में उसुरी टोला, कानू टोला, मौजे और बाजार के अलावा डीके सारंगपुर गांव के पांच अखाड़ा शामिल हुए जबकि शिवदह गांव के विभिन्न टोला से चार अखाड़ा शामिल हुआ। इसमें युवाओं ने करतब दिखा लोगों की खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर विधि-व्यवस्था को ले थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, अवर निरीक्षक रोहित कुमार थाना पुलिस बल के साथ मुस्तैद थे।