परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के बंका मोड़ के समीप 27 सितंबर को बदमाशों द्वारा कपड़ा व्यवसायी पर की गई फायरिंग की घटना की जांच शुक्रवार को एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने की। इस दौरान उन्होंने व्यवसायियों से घटना के बारे में पूछताछ की। बाद में वे मैरवा और नौतन थानाध्यक्ष को आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखने और थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिए।
विज्ञापन
उन्होंने मैरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार को बदमाशों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।ज्ञात हो कि 27 सितंबर को बदमाशों ने एक कपड़ा व्यवसायी पर फायरिंग की थी। इस घटना में व्यवसायी बाल-बाल बच गए थे। इस घटना को लेकर व्यवसायियों में दहशत का माहौल कायम हो गया था।