सिवान के 1981 विद्यालयों में भेजी गई नौ करोड़ पचास लाख पैंतालीस हजार की राशि

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा विद्यालयों में रंग रोगन, मरम्मत कराने, स्वच्छ रखने आदि के लिए समग्र शिक्षा विभाग ने सिवान जिले में 1981 विद्यालयों के शिक्षा समिति, प्रबंधन समिति एवं विकास समिति में नौ करोड़ 50 लाख 45 हजार राशि भेजी है। राशि पीएफएमएस के वेव पोर्टल के माध्यम से भेजी गई है। निकासी के लिए वेंडर के निकासी पर्ची के आधार पर उसे भुगतान किया जाएगा। प्रत्येक निकासी का रोकड़ पंजी में संधारण करना होगा। बीईओ शिवजी महतो ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की राशि भेजी गई है। प्रत्येक निकासी के लिए नियमानुसार निकासी करेंगे। जिले के 19 प्रखंडों में 1981 विद्यालयों के बच्चों की नामांकन के आधार पर राशि भेजी गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कम बच्चे वाले विद्यालयों में 25 हजार, 100 से अधिक बच्चों वाले विद्यालयों में 50 हजार एवं इससे अधिक बच्चों वाले विद्यालयों में 75 हजार की राशि भेजी गई है। प्रखंडों में इस प्रकार से विद्यालयों की संख्या है। आंदर में 69, बड़हरिया में 172, बसंतपुर में 62, दरौली में 107, दारौंदा में 120, गोरेयाकोठी में 157, हसनपुरा में 86, हुसैनगंज में 90, लकड़ी नबीगंज में 76, महाराजगंज में 119, मैरवा में 58, नौतन में 51, पचरुखी में 114, रघुनाथपुर में 96, सिसवन में 99, सिवान सदर में 146, जीरादेई में 95, गुठनी में 84, भगवानपुर हाट में प्रखंड में 162 सहित 1981 विद्यालयों में नौ करोड़ 50 लाख 45 हजार रुपये की राशि भेजी गई है।