✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के बगौरा स्थित मध्य विद्यालय में रविवार को 14 सूत्री मांगों को ले रसोइया संघ ने प्रदर्शन किया। रसोइया संघ की मांगों में मुख्य रूप से लगातार मानदेय 1650 से बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने, रसोइया को 10 माह की जगह 12 माह का मानदेय देने, रसोइयों को पेंशन देने, चतुर्थ श्रेणी का कर्मी का दर्जा देने, रसोइया को मातृत्व अवकाश एवं विशेषावकाश घोषित करने, कार्य के दौरान मृत्यु होने पर अनुकंपा का लाभ स्वजनों को देने, पहचान पत्र समेत कई मांगें शामिल थीं।
रसोइया संघ का कहना था कि यदि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो संघ आंदोलन करने पर मजबूर होगा। इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष धर्मनाथ माली, प्रमिला देवी, मंजू देवी, माला देवी, कुसुम देवी, जैबुन खातून, कलावती देवी, बेबी देवी, पार्वती देवी आदि उपस्थित थी।