सिवान: बापू के विचारों को आत्मसात करने का लिया गया संकल्प

0

एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने किया रक्तदान

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जनसुराज द्वारा शहर में प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान राष्ट्रपिता के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। साथ ही आमजनों के बीच मिठाइयां बांटी गईं। जिलाध्यक्ष इंतखाब अहमद सहित संस्थापक सदस्यों व व पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष ने कहा कि गांधी व्यक्ति नहीं अपितु सिद्धांत का नाम है। जो युग युगांतर तक अमर रहेगा, जिसका दर्शन आज भी प्रासंगिक है।वहीं दूसरी ओर जिला कांग्रेस कार्यालय में उपाध्यक्ष रामाकांत सिंह की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व राष्ट्रपिता की जयंती मनाई गई। मौके पर उपाध्यक्ष अवधेश मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस सेवादल सचिव मथुरा पंडित,प्रदेश प्रतिनिधि शमीम अहमद,मेराज अहमद, हरिशंकर तिवारी, मनोज तिवारी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह पटेल के नेतृत्व में देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद की जन्म स्थली जीरादेई में पौधारोपण किया गया। साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई। साथ ही साथ दीवाल लेखन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने किया रक्तदान :

शहर के विद्या भवन महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डा. रीता कुमारी की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार आयुष्मान भवः कैंपेन के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डा. रीता शर्मा के अलावा स्वयंसेविका वंदना कुमारी, पल्लवी कुमारी पांडेय, शांता कुमारी द्वारा रक्तदान किया गया।