दारौंदा: एनएच किनारे गंदगी का अंबार, बदबू से परेशानी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला के दारौंदा प्रखंड प्रशासन द्वारा स्वच्छ भारत अभियान एवं स्वच्छ लोहिया अभियान बिहार के तहत ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है, वहीं प्रखंड मुख्यालय में दारौदा बाजार के समीप एनएच किनारे गंदगी का अंबार लगने से लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। वहीं इस रास्ते से गुजरने वालों को नाक पर रुमाल रखकर गुजरना पड़ता है। मछली बाजार के सामने थाने की तरफ जाने में सड़क किनारे कूड़ा-कचड़ा डंप किया जा रहा है। जिसके दुर्गंध से सड़क से आने जाने वाले लोग परेशान हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्वच्छ भारत अभियान एवं लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत जहां हर आम व खास से लेकर सरकारी संस्था के कर्मियों एवं पदाधिकारियों को इसी गंदगी के दुर्गंध से होकर गुजरनी पड़ती है। ज्ञात हो कि एक अक्टूबर को सरकारी संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक स्थल व चौक-चौराहों की साफ-सफाई करते देखा गया। वहीं दारौदा बाजार में जगह-जगह फैले कूड़ा व गंदगी से यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान हो या बिहार के लोहिया स्वच्छ अभियान यहां पर कितना कारगर साबित हो रहा है।