परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में गुरुवार को शौर्य जागरण यात्रा विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह एवं बजरंग दल के प्रखंड संयोजक संतोष सिंह के नेतृत्व में निकाली गई। शौर्य जागरण यात्रा सकरी हनुमान मंदिर से आरंभ होकर मोरा बाजार, बलहां, बाबा चौक, विमल मोड़, भगवानपुर हाट, मलमलिया, माघर, भीखमपुर होते हुए भगवानपुर वापस लौटी। इस अवसर पर विहिप नेता इंद्रजीत सिंह एवं करण सिंह ने बताया कि शौर्य जागरण यात्रा का उद्देश्य युवा शक्ति को जागृत कर राष्ट्र की सुरक्षा के लिए प्रेरित करना है।
उन्होंने बताया कि अमर बलिदानी के बलिदान का फल अयोध्या में बन रहा राम मंदिर है। इस कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। जुलूस में शामिल युवाओं ने भगवा ध्वज लिए भारत माता की जय, अमर बलिदानी अमर रहे का नारा लगा रहे थे। जगह- जगह पर शौर्य जागरण यात्रा में शामिल विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया। इस अवसर पर करण सिंह, इंद्रजीत सिंह, संतोष सिंह, अजीत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय, वीरेंद्र सिंह, पवन सिंह, हरेराम बाबा आदि शामिल थे।